Header Ads Widget

PM Modi Speech:टीकाकरण पर पीएम मोदी ने किया बड़ा एलान, कहा-


                            खास बातें


 1)   जल्द बढ़ेगी वैक्सीन की सप्लाई

पीएम मोदी बोले, 'पिछले साल अप्रैल में जब कोरोना के कुछ हजार केस थे, तभी हमने वैक्सीन टास्क फोर्स का गठन कर दिया था। भारत के लिए वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों को हर तरह से सपोर्ट किया।

2) वैज्ञानिकों ने दिखा दिया कि भारत किसी से पीछे नहीं

आज जब बात कर रहा हूं तो देश में 23 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज दी जा चुकी है। हमारे यहां कहा जाता है कि विश्वासेन सिद्धि यानी हमारे प्रयासों से सफलता तब मिलती है जब हमें स्वयं पर विश्वास होता है। हमें पूरा विश्वास था कि हमारे वैज्ञानिक बहुत ही कम समय में वैक्सीन बनाने में सफलता हासिल कर लेंगे।

3) एक साल में बनाई दो देसी वैक्सीन


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने 5-7 साल में ही वैक्सीनेशन कवरेज 60% से बढ़ाकर 90% तक पहुंचा दिया। हमने वैक्सीनेशन की स्पीड और दायरा दोनों बढ़ा दिया। बच्चों को कई जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए कई नए टीकों को अभियान का हिस्सा बनाया। 

4) पीएम मोदी बोले- वैक्सीन ही सुरक्षा कवच


पीएम मोदी ने कहा कि लड़ाई में वैक्सीन सुरक्षा कवच की तरह है। पूरी दुनिया में वैक्सीन बनाने वाली कंपनियां गिनी-चुनी हैं। अभी हमारे पास भारत में बनी वैक्सीन नहीं होती तो भारत जैसे विशाल देश में क्या होता। पिछले 50-60 साल का इतिहास देखेंगे तो पता चलेगा कि भारत को विदेशों से वैक्सीन हासिल करने में दशकों लग जाते थे।

 

Jaipur: राजस्थान में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3 हजार 886 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि 107 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है और 13 हजार 192 कोविड मरीज ठीक होकर अपने घर गए हैं. वहीं, राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार ने कोरोना संक्रमण से बचाव और नियंत्रण के लिए 8 जून तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है.

25 मई तक कुल वैक्सीन में से 1,29,54,744 को फर्स्ट और 31,81,272 को सेकेंड डोज लगी है. 25 मई तक राज्य में भारत सरकार से प्राप्त वैक्सीन 45+ श्रेणी के लिए कोविशील्ड  की 1,46,65000 डोज प्राप्त हुई.

राजस्थान में कोरोना की रफ्तार हुई धीमी, लेकिन अभी भी 15 परसेंट से ज्यादा ऑक्सिजन

15 परसेंट बेड ऑक्योपाइड
सहयोगी अखबार टीओआई से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान में अभी 15.4 परसेंट ऑक्सीजन बेड कोविड रोगियों के लिए ऑक्योपाइड है। एक्सपटर्स का कहना है कि हालांकि जिस तेजी से कोविड रोगियों की ठीक होने का आंकड़ा बढ़ रहा है, उसे देखकर लग रहा है, इस अनुपात में भारी कमी आएगी। साथ ही सुखद आंकड़े हमारे सामने आएंगे। बता दें कि दूसरी लहर के प्रदेश में चरम पर होने के दौरान लगभग बेड़ो ऑक्योपेशन 100 परसेंट था। जयपुर समेत कई जिलों में लोगों को बेडों की किल्लत से जूझना पड़ रहा था।

राजस्थान में 8 जून तक लॉकडाउन, शादी में शामिल होंगे सिर्फ 11 लोग, जानें क्या-क्या खुलेगा, किस-किस पर रहेगी रोक


मुख्यमंत्री ने कहा है कि विवाह समारोह में भीड़ जुटना संक्रमण के प्रसार का एक बड़ा कारण रहा है। इसे देखते हुए विशेषज्ञों की सलाह एवं जनप्रतिनिधियों के सुझाव पर 30 जून तक विवाह स्थगित रखने की अपेक्षा की गई है। उन्होंने कहा है कि लोग कोविड प्रोटोकॉल को आवश्यक रूप से अपने व्यवहार में शामिल करें ताकि स्थिति में सुधार होने पर लॉकडाउन की पाबंदियों में शिथिलता दी जा सके। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से कुछ तकलीफें जरूर होती हैं, लेकिन संक्रमण प्रसार की वर्तमान स्थितियों में प्रदेशवासियों की जीवनरक्षा के लिए ये प्रतिबंध लगाना जरूरी है। 


एक्टिव केस 24 हजार पर पहुंचे

राजस्थान में एक तरफ नए मरीज कम आ रहे हैं तो दूसरी तरफ पुराने मरीज रिकवर भी तेजी से हो रहे हैं। आज 4370 मरीज इस बीमारी से ठीक हुए। इससे एक्टिव मरीजों की संख्या भी कम होकर 24,004 पर आ गई। राज्य में जिस दिन एक्टिव केस 10 हजार से कम हो जाएंगे, उस दिन प्रदेश में से वीकेंड कर्फ्यू भी हट जाएगा।





    Journey Of Youth (JOY) 

I like to Introduce you with JOY Community which was just before only a dog feeding community but know its also dealing as a covid warriors by helping people by providing the genuine leads such as bed facility, oxygen cylinders ,plasma donors as well as tiffins for needy ones.

FOR JOINING US AND TO SERVE PANDEMIC COVID19
                     👇👇👇👇👇👇👇

                                                 FOLLOW